रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 01, 2019 :: जेसीआई राँची के द्वारा जिमखाना क्लब में आयोजित 4 दिवसीय क्रिकेट लीग के चैम्पीयंज़ बने लूमेंस ।
जेसीआई राँची के प्रवक्ता मयंक अग्रवाल ने बताया की यह लीग 28 तारिक से चालू किया गया जिसमें 8 टीम
गरोडिया गब्बरस ,
मिका चलेंगेरस,
डिवाइन वरीयोर्स ,
बाहुबली वरीयोर्स ,
लूमेंस लाइटनर्स,
सिंघनीय तरांसफ़ोरमेरस ,
सिंबा ,
राक्स्टार यूनाइटेड
ने भाग लिया था ।
लूमेंस लाइटनर्स ओर मिका चैलेंजर्ज़ के बीच फ़ाइनल का मुक़ाबला हुआ ।
मैन ऑफ़ दी सिरीज़ विनय मंत्री रहे ।
इस कार्यक्रम का जेसीआई के सदस्यों के ख़ूब लाभ उठाया एवं मौज किया ।
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द राजगढ़िया एवं प्रतीक जैन ने किया ।
इस कार्यक्रम में जेसीआई राँची के अद्यक्ष राकेश जैन , सौरभ सह , पंकज सबू , गौरव अग्रवाल , आलोक गोयल , दीपक अग्रवाल , अनूप अग्रवाल , मनीष रामसिसरिया , अनिल अग्रवाल , सिद्दरथ जयसवाल , संजय जैन , नवीन गरोडिया , सीधरथ चौधरी , हिमांशु रथोर , जेपी सिंघनीय , आदि उपस्तिथ थे ।