Breaking News Latest News झारखण्ड

बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 01, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
सर्वप्रथम बहावलपुरी पंजाबी समाज के प्रथम अध्यक्ष दिवंगत प्रेम कुमार चौधरी की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, तत्पश्चात मुख्य अतिथि मुखी जयराम दास मिड्ढा, मुखी राधेश्याम किंगर, चंद्रभान तलेजा, हरि चंद किंगर एवं डा0 सतीश मिढ़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

कार्यक्रम की शुरुआत में गायक अजय गुप्ता द्वारा गणेश वंदना स्तुति गान किया गया. विशेष रूप से  आमंत्रित हास्य कलाकार गौतम वैद्य ने मिमिक्री कर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया. शहर की प्रख्यात गायिका मोनिका मुंडू और कृष्णा सैमसंग ने होली के गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर किया.

समाज के हरि चंद किंगर,पवन मनुजा एवं निकुंज अरोड़ा ने गीत गाकर तालियाँ बटोरी. इस मौके पर समाज के छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपने हुनर का जलवा दिखाया और एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्म कर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.जहाँ प्राची और मानसी ने ‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी….’ गीत पर ठुमके लगाए वहीँ कबीर मुंजाल ने ‘ देवा हो देवा गणपति देवा…….’ तथा आरव मुंजाल ने ‘ लखां दी बोली लगदी अंदाज तेरे वखरे…… ‘ गाने पर डांस परफॉर्म कर समां बांध दिया. शिवम पपनेजा ने नृत्य कर तथा बच्चियों ने ‘ ढोल जगीरो दा…..’ गाने पर सामूहिक भांगड़ा पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
समाज के मीडिया प्रभारी  नरेश पपनेजा ने बताया कि संस्था द्वारा लोगों के लिए ठंडई, आइसक्रीम के साथ खानपान के स्टॉल भी लगाए गए जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

वेद प्रकाश मिढ़ा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति रात 12.30 बजे हुई.
कार्यक्रम को सफल बनाने में वेद प्रकाश मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा,ललित किंगर, किशोर पपनेजा,विजय किंगर,कवलजीत मिढ़ा,अमरजीत बेदी,कामराज खत्री,सोनू पपनेजा,गुलशन अरोड़ा,आशीष दुआ,प्रमोद चूचरा,गीता कटारिया,रवि नागपाल,मनीषा मिढ़ा,नीता मिढ़ा,शीतल मुंजाल,ज्योति मिढ़ा तथा श्वेता मुंजाल का विशेष योगदान रहा.

Leave a Reply