Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन के द्वारा ऑबर्न डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड की औद्योगिक यात्रा

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 17, 2022 ::  दिनांक १७ दिसंबर को जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) के द्वारा *ऑबर्न डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड* की औद्योगिक यात्रा कराई गई | इस कंपनी में जॉकी, डिक्सी …. जैसे ब्रांड्स के कपड़ो का उत्पादन होता है । इसमें जीतो के उपाध्यक्ष राजकुमार रामपुरिया और विशाल जैन, सचिव अनन्त जैन, महिला शाखा की अध्यक्षा प्रियंका पाटनी, निर्देशिका पायल सेठी, सचिव सरोज पांडया, प्रवक्ता पायल गोधा, युवा शाखा के अध्यक्ष देवेश जैन, कोषाध्यक्ष ऋषभ जैन तथा परियोजना निदेशक सुमिल एवं विवेक जैन , प्रवीण छाबड़ा, लब्धी जैन, सुरेश जैन, संतोष जी पाटनी (सरिया) के अलावा 40 से अधिक सदस्य उपस्थित थे। *ऑबर्न डिजाइन* कंपनी के डायरेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह रावत ने सभी सदस्यों को इंडस्ट्री का भ्रमण कराते हुए सारी जानकारी दी । उन्होंने बताया की यहां 950 कर्मचारी कार्यरत है। जिसमे 900 महिला कर्मचारी है । यहां 2 पारी में काम होता है। एक उत्पाद बनाने में करीब 4 घंटे का समय लगता है। प्रतिदिन करीब 35000 उत्पाद बन के तैयार होते हैं।बीरेंद्र सिंह रावत जी ने उत्पादन की सारी प्रक्रिया और उत्पाद की गुणवत्ता जांच की सारी मापदंडों के बारे में बारीकी से जानकारी दी। उत्पादन के कच्चे माल के लिए यह उद्योग झारखंड के बाहर राज्यों पर निर्भर है इसलिए झारखंड से कच्चे माल को क्रय करने की संभावना है,जो की यह के व्यापारियों के लिए अच्छा अवसर है।
जीतो के सभी सदस्य इस औद्योगिक भ्रमण से बहुत ही उत्साहित हुए तथा उन्हें अपने व्यापार के लिए काफी कुछ सीखने को मिला ।

Leave a Reply