रांची, झारखण्ड | दिसंबर | 31, 2018 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में आज दिनांक 31 दिसंबर को राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेला प्रांगन में राष्ट्रीय लोक चित्रकला शिविर का आयोजन किया गया | इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के 20 छात्रों के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों की लोक चित्रकला को कैनवास पर उकेरा | जिसमे झारखण्ड की सोहराई एवं जादू पटुवा, बिहार की मधुबनी, भागलपुर की मंजुसा पेंटिंग, मध्यप्रदेश से गोंड, छतीशगढ से भील, मिथिलांचल की विश्व प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की कलमकारी पेंटिंग, महारास्ट्र से वरली पेंटिंग को बच्चों ने चित्रित कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया | इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं संस्थापक, चित्रकार धनंजय कुमार ने बताया की इस तरह के कैंप से बच्चों को अपने देश की पारम्परिकता और संस्कृति को जानने समझने और सजोने के लिए जिज्ञासा उत्पन्न होती है | इस तरह के कैंप से बच्चों के प्रतिभा को मंच प्रदान कर उन्हें अपनी कला को लोगों के समक्ष रखने का अवसर प्राप्त होता है | कैंप में भाग लेने वाले बाल कलाकार हैं रूबी, कोमल, आरती, शिखा, स्वेता, ऋचा , श्रिस्टी, शाम्भवी, पियूष, विकास, नम्रता, सुरुचि, आयशा एवं माधुरी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया | इस अवसर पर झारखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री संजय सेठ जी ने बच्चों की सराहना की एवं उन्हें साधुवाद दिया | इस अवसर पर झारखण्ड खादी बोर्ड के श्री दीपंकर पांडा, श्रीमती सुमन पाठक , संजीव साहू एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें |
Related Articles
वरुथिनी एकादशी उत्सव अत्यन्त श्रद्धा भक्ति के साथ आयोजित
राची, झारखण्ड | मई | 04, 2024 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक 04 मई शनिवार 2024 को वरुथिनी एकादशी उत्सव अत्यन्त श्रद्धा भक्ति के साथ उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया । इस अवसर पर श्री श्याम देव को प्रातः नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर गुलाब […]
अपने शहर का आदमी धारावाहिक की सातवीं कड़ी आसमान छूते सपने की प्रथम स्क्रीनिंग
रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 09, 2020 :: अपने शहर का आदमी धारावाहिक की सातवीं कड़ी ‘‘आसमान छूते सपने’’ की आज प्रेस क्लब में प्रथम स्क्रीनिंग हुई। यह कड़ी आकाशवाणी से अवकाशप्राप्त कार्यक्रम अधिशासी (कृषि एवं गृह एकांश) तथा कृषि परामर्शी डाॅ॰ गनौरी राम पर बनाई गई है। कुल एक घंटे बीस मिनट की इस […]
इंटरनेशनल लाइब्रेरी एंड कल्चरल सेंटर मे संगीत की एक शाम
राची, झारखण्ड | मार्च | 04, 2024 :: इंटरनेशनल लाइब्रेरी एंड कल्चरल सेंटर ने रांची के संगीत प्रेमियों के लिए अपनी आवधिक संगीत बैठकों की एक और शाम का आयोजन किया। यह एक सहभागी और संवादात्मक कार्यक्रम है। संगीत की एक शाम बिताने के लिए लगभग 20 लोग एक साथ आए। उनमें से कई ने […]