छतरपुर, दिल्ली | दिसंबर | 31, 2018 :: अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन दिल्ली के छतरपुर गांव के बारात घर मेंकिया गया जिसमें मुख्य अतिथि संजय शरणजीत -IRS पूर्व कस्टम कमिश्नर भारत सरकार तथा*विशिष्ट अतिथि डॉ सूर्यकांत शुभचिंतक जी (प्रसिद्ध विचारक एवं चिंतक) डॉ सुनील गौतम जी श्रीमती अनीता तवर जी (निगम पार्षद छतरपुर वार्ड) ,डॉ के.के.बाजपेयी (सरंक्षक वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति छतरपुर एक्सटेंशन )आदि उपस्थित थे । अणुव्रत गीत के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ जिससे स्वर दिया पूर्व सहमन्त्री मनोज खटेड ने । स्वागत को स्वर दिया संयोजक संजय भाई ने । अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष डॉ पीसी जैन ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि नशा आज दीमक की तरह समाज की जड़ों को तबाह कर रहा है, अत: सघनता से इस क्षेत्र में काम करना है । अणुव्रत महासमिति की ओर से श्री महेन्द्र शामसुका ने आगामी नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। श्री रणवीर तंवर जी (उपाध्यक्ष महरौली जिला भाजपा ) ने कहा कि अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित इस तरह की महत्वपूर्ण कार्यशालाएं सब जगह होनी चाहिए । श्री राजीव कोशिक ,दिव्यांग रजनीश शर्मा, कामिनी झा, सुशील डागा आदि सभी वक्ताओं ने भी प्रभावशाली तरीक़े से अपनी बात रखी ।आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष शांतिलाल पटावरी ने किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए मंत्री डॉ.कुसुम लुनिया ने परिषद को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। अतिथियों का सम्मान अणुव्रत पटका एवं साहित्य से किया गया।श्री संजय भाई,एडवोकेट रवि शर्मा,डॉ.रमेश किदवाल,आरती प्रजापति आदि अनेक कार्यकर्ताओं के श्रम से सार्थक कार्यशाला का आयोजन हुआ।
Related Articles
सत्यानंद योग मिशन, रांची के स्वामी मुक्तरथ 23 अप्रैल को मेकॉन मे कराएगे योग
रांची,झारखण्ड | अप्रैल | 22, 2022 :: इस वर्ष, जैसा कि आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2022) आज़ादी का अमृत महोत्सव पर आयुष मंत्रालय ने योग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की योजना बनाई है, प्रत्येक मंत्रालय को अभ्यास के लिए 21 जून से पहले […]
केरल के इंडिया फूड कोर्ट में झारखंड के व्यंजनों की रही धूम
रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 06, 2017 :: केरल के मल्लापुरम जिले में आयोजित इंडिया फूड कोर्ट में झारखंड के पारंपरिक खानों को लोगों ने खूब पसंद किया। 25 अगस्त से 4 सितंबर तक सरस मेला सह इंडिया फूड कोर्ट में सखी मंडल की 4 महिलाओं ने झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों की जमकर बिक्री की। ग्रामीण […]
प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर बैठक
राची, झारखण्ड | मार्च | 09, 2024 :: 10 अप्रैल को सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन दीक्षांत मंडप में रांची। प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर तैयारी आरंभ हो गई है।इसी संदर्भ में शनिवार को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय, रांची विश्वविद्यालय परिसर, रांची में सरना नवयुवक संघ, केंद्रीय समिति की बैठक संघ के अध्यक्ष […]