रांची, झारखण्ड | दिसंबर | 31, 2018 :: शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के तत्वाधान में 30 दिसंबर,रविवार को शाम 6:00 बजे से सिख इतिहास पर आधारित मूवी चार साहिबजादे सत्संग सभा के श्रद्धालुओं को दिखाई गई.
संस्था द्वारा यह मूवी गुरुद्वारा परिसर स्थित गुरु नानक भवन के हॉल में प्रोजेक्टर द्वारा बड़े स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई.इस मूवी में दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादों की वीरता,चमकौर का युद्ध और शहादत को दर्शाया गया है.कृष्णा नगर कॉलोनी के बच्चे,महिलाएं,पुरुष एवं वृद्ध समेत लगभग 400 श्रद्धालुओं ने यह मूवी देखी.गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव मनीष मिढ़ा,पवनजीत खत्री,आशु मिढ़ा एवं नवीन मिढ़ा के नेतृत्व में दिखाई गई इस मूवी का रात 8:00 बजे समापन हुआ.समापन के बाद श्रद्धालुओं के लिए सभा द्वारा चाय बिस्कुट की सेवा की गई.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व सत्संग सभा द्वारा 19 एवं 20 जनवरी को मनाया जाएगा एवं इस उपलक्ष्य में 1 जनवरी से 8 जनवरी तक रोजाना सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी साथ ही जानकारी दी की नव वर्ष के दिन सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा.
इस आयोजन को सफल बनाने में गुरु नानक सेवक जत्था के सदस्यों की विशेष भागीदारी रही.