लोहरदगा, झारखण्ड । फरवरी | 09, 2018 :: उपनगरीय क्षेत्र पतराटोली लोहरदगा स्थित एसपी मुखर्जी सरस्वती शिशु मंदिर में लोहरदगा डेंटल सेंटर के तत्वावधान में 12 फरवरी को पूर्वाहन11 बजे से मुफ्त फ्री डेंटल चेकअप कैंप लगाया जाएगा।
यह जानकारी स्कूल प्रबंधन ने दी। उन्होंने बताया कि कैंप में विधालय में अध्ययनरत बच्चों का फ्री डेंटल चेकअप के अलावा आसपास के नागरिकों और अभिभावक भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
, कैंप में बीडीएस- एमडीएस डॉक्टर आरती कुमारी और बीडीएस ऑनर्स डॉक्टर पूजा कुमारी के अलावा डा टी साहू भी अपनी सेवा देंगे।