रांची, झारखण्ड । फरवरी | 09, 2018 :: राँची विश्वविद्यालय के पी.जी. दर्शनशास्त्र विभाग में आज दिनांक 09 फरवरी को पाहनटोली हातमा सामुदायिक भवन में एन.एस.एस. कार्यशाला के अन्तर्गत ‘‘पर्यावरण और महिलाओं की सुरक्षा’’ विषय पर एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस परिचर्चा कार्यक्रम में रूपा कुमारी, पूनम कुमारी, प्रीति कुमारी सिंह, लिली टोपनो, शगुफ्ता मुसलिम, भारती राय, सूरज लकड़ा, शिवानी मिश्रा, रीतेश ठाकुर ने अपने अपने विचार रखे।
मौके पर उपस्थित डाॅ॰ सरस्वती मिश्रा ने पर्यावरण पर तथा डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन ने महिला शिशुओं के समाजीकरण पर तथा डाॅ॰ राज राजेश्वरी ने महिलाओं की सेक्स शिक्षा के बारे में अपने विचार रखे।
आज के कार्यक्रम में प्रो॰ संजय दास, प्रो॰ अशोक राम, प्रो॰ मंजूषा पूर्ति, प्रो॰ बिनोद राम, प्रो॰ पानो कुमारी, प्रो॰ इंदू, प्रो॰ शशि, प्रो॰ अनूप प्रसाद सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।