कोडरमा, झारखण्ड | जून | 25 , 2017 :: प्रेस क्लब कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय शिव वाटिका में स्मारिका प्रहरी का विमोचन सह समाज के विकास में मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा में बोलते हुए झारखण्ड यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता ने कहा कि लोगों को जागरूक करके, ग्रामीण विकास की योजनाओ का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी भी हम पत्रकारों की है. श्री गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों को देश दुनिया मे घटने वाली घटनाओं से अपने आप को अपडेट रहना चाहिए। तभी उनकी कलम में और अधिक धार आ पायेगी।