रांची, झारखण्ड । जून | 25, 2017 ::
रांची जिला ओलंपिक संघ के तत्वावधान मे ओलंपिक दिवस पर वॉलीबाल, बैडमिंटन, वुशू ,रॉलर स्केटिंग ,जिम्नास्टिक एवं योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन सह प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आज रांची यूनिवर्सिटी के वॉलीबाल ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ श्रीमती कामिनी कुमार उप कुलपति एवं विशिष्ट अतिथि लाल गिरिजा शंकर नाथ सहदेव डीन स्टूडेंट वेलफेयर, राँची यूनिवर्सिटी एवं शेखर बोस कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड ओलंपिक ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर अपना आशीर्वचन दिया इस अवसर पर झारखंड ओलंपिक संघ के पदाधिकारी शिवेंद्र दूबे, उदय साहू सुरेश कुमार, शिव कुमार पांडेय, के के सिंह, शैलेन्द्र दुबे, निशिकांत पाठक, अरुण सिंह, दिलीप कुमार के साथ, शुशांत भट्ट , राजेश कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार विकल, निर्मल डे,उमा रानी पालित, सुमित कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, कार्तिक राम आदि उपस्थित थे ।
राँची जिला ओलंपिक संघ के ओर से अध्यक्ष अनिल कुमार जयसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद दिया मंच का संचालन शिवेन्द्र दुबे ने किया और मीडिया के उपस्थित मित्रों को धन्यवाद दिया।