Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

नागरमल मोदी सेवा सदन में “डॉक्टर्स डे”

राची, झारखण्ड | जुलाई | 01, 2023 ::

नागरमल मोदी सेवा सदन में आज दिनांक 01.07.2023 को सदन के चतुर्थ तल्ला स्थित सभाकक्ष में प्रभावी रूप में “डॉक्टर्स डे” मनाया गया।

डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में सदन के अध्यक्ष अरुण छावछरिया, मेडिकल बोर्ड के चेयरमेन अजय मारू, उपाध्यक्ष रेखा जैन, मानद सचिव आशीष मोदी, सहायक सचिव वेद प्रकाश बागला, पवन शर्मा तथा आलोक तुलस्यान पूर्व अध्यक्ष आर के सरावगी, कविता मितल ने सदन के सभी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए समाज में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए शुभकामनाएं दी।

सदन के वरीय चिकित्सक डॉ. कुमार शीलमणी द्वारा डॉक्टर्स डे के बारे में जानकारी देते हुए सदन में मरीजों के इलाज में और बेहतर करने की प्रेरणा दी।

डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में सदन की उपाध्यक्ष रेखा जैन द्वारा चिक्सिको के बीच रचनात्मक, मनोरंजन एवं प्रेरक खेल भी किया गया जिसमें सभी चिकित्सकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर सदन के माननीय सदस्य राहुल मारू एवं उनकी टीम YII

चिकित्ससकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पौधा देकर बधाई दी।

इस अवसर पर सदन के वरीष्ट माननीय चिकित्सकगण डॉ. अंजु कुमार, डॉ. माया नारंग, डॉ. संध्या अग्रवाल, डॉ. सुनीता कात्यायन, डॉ. पीके चौधरी, डॉ. के. पी. दारूका, डॉ. ए. के. सिंह, डॉ. विनय ढांढनिया, डॉ. विनय महेश्वरी, डॉ. राजेश मारू के साथ -साथ अन्य 40 चिकित्सकण भी उपस्थित थे।

डॉक्टर्स डे के दौरान सदन से संबंधित “चलचित्र” दिखाई गई।

इस समारोह का संचालन उपाध्यक्ष रेखा जैन द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक सचिव वेद प्रकाश बागला द्वारा किया गया।

Leave a Reply