दीपोत्सव
Latest News कैंपस झारखण्ड

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में “दीपोत्सव-2017” का आयोजन

  • दिवाली के अवसर पर संस्थान के छात्रों के लिए “दीपोत्सव- 2017”
  • 300 बच्चों ने रंगोली, दीया पेंटिंग, दिवाली कार्ड एवं दिवाली लैंटर्न बनाया
  • संस्था के तरफ से सभी बच्चों को उपहार स्वरूप टेराकोटा के दीये भेंट किये गये |

 

दीपोत्सव

 

रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 15, 2017 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया केंद्र एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में दिनांक 14 अक्टूबर 2017 को दिवाली के अवसर पर संस्थान के छात्रों के लिए “दीपोत्सव- 2017” के अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | इस उपलक्ष पर 300 बच्चों ने रंगोली, दीया पेंटिंग, दिवाली कार्ड एवं दिवाली लैंटर्न बनाया| कार्यक्रम का शुभारम्भ अभिभावकों के द्वारा दीप प्रज्वालन कर किया गया | सभी छात्रों ने प्रकाश पर्व पर दिवाली उत्सव को प्रदुषण मुक्त रखने के लिए पटाखे नहीं जलने का संकल्प लिया| संस्था के तरफ से सभी बच्चों को उपहार स्वरूप टेराकोटा के दीये भेंट किये गये | इस अवसर पर संस्था निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने छात्रों को पटाखों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया | इस अवसर पर समाजसेवी संस्था कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रविशंकर गुप्ता, डब्लू कुमार, मनीष बर्मन,  मोहमद कलाम, अजय कुमार, कृष्णा कुमार, आदि मौजूद थें|

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की उपनिदेशिका श्रीमती रजनी कुमारी के अलावा छात्रों जिसमे रूबी, तन्वी, आरती, कोमल, आयेशा, हर्षिता, आकाश, हर्ष, विकाश, अनिकेत एवं सभी छात्रों का योगदान रहा |

Leave a Reply