रांची, झारखण्ड | जनवरी | 20, 2019 :: रविवार को संगम गार्डन , मोराबादी में रांची की सामाजिक एवं व्यक्तित्वा विकास की संस्था जे. सी.आइ ने अपना 59वा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि श्री अनीश गुप्ता जी एसएसपी रांची थे। समारोह में संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष जेसी राकेश जैन ने अपनी नई टीम के साथ शपथ ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि श्री अनीश गुप्ता जी ने जेसी राकेश जैन और उनकी नई टीम को ढेरो बधाई देते हुए विचार रखे और कहा की आज राज्य को ऐसे ही सामाजिक संस्थाओ और ऊर्जावान युवाओ की आवस्यकता है जिससे राज्य का विकास हो सके।
साथ ही संस्था ने अपने मासिक पत्रिका जेनिथ एवं कैलेंडर एवं फ़ोन डायरेक्टरी का विमोचन किया।
जेसी राकेश जैन ने पद एवं गोपनीयता की सपथ लेते हुए अपने स्वागत भाषण में अपना विज़न २०१९ देते हुए कहा की वो अपने कार्यो से संस्था को नई उचाईयो तक ले जाना चाहते है और उनका हर कदम समाज की भलाई के लिए होगा साथ ही साथ जे.सी.आई रांची महिला विंग एवं जेसीलेट विंग की अध्यक्ष जेसीरेट दीपा बंका और जेसीलेट राधिका चप्परिअा ने भी अपना शपथ ग्रहण किया.
उनकी नए टीम इस प्रकार है –
सचिव – जे.सी. सौरभ साह
उपाध्यक्ष – जे.सी. आलोक गोयल , जे.सी.गौरव अग्रवाल , जे.सी. निखिल मोदी , जे.सी. सिद्दार्थ जैस्वाल , जे.सी. पंकज साबू
कोषाध्यक्ष – जे.सी. अमित खोवाल
संयुक्त – सचिव – जे.सी.विनय मंत्री
प्रवक्ता – जे.सी.मयंक अग्रवाल
निर्देशक – जे.सी.अभिषेक मोदी , जे.सी. अनुभव अग्रवाल, जे.सी.आशीष भाला , जे.सी. अरविन्द राजगढ़ीअ , जे.सी.चेतन जैन , जे.सी.देवेश जैन ,जे.सी.मयंक अग्रवाल , जे.सी.निशांत मोदी, जे.सी.नितेश अग्रवाल, जे.सी.नितिन मोदी, जे.सी.प्रकाश अग्रवाल , जे.सी.प्रशांत पटोदीअा , जे.सी. प्रतीक जैन , जे.सी.रितेश गुप्ता, जे.सी.रोबिन गुप्ता , जे.सी.रौनक बगरीअा , जे.सी.सौरव साबू , जे.सी. शिवि तनेजा , जे.सी.विक्रम चौधरी , जे.सी. विवेक मोदी
कार्यक्रम के समापन में पूर्व अध्यक्ष जे.सी.दीपक अग्रवाल ने नए अध्यक्ष और टीम को अपनी सुभकामनाए दी।
कार्यक्रम की शोभा जे.सी.आई रांची के पूर्व राज्य अध्यक्ष जे.सी.हेमंत जैन ने अपनी उपस्थिति से बढाई।
कार्यक्रम में जे.सी.राकेश मुरारका ,जे.सी.नारायण मुरारका , जे.सी.अनूप अग्रवाल ,जे.सी.दामोदर अग्रवाल , जे.सी.आनंद धानुका , जे.सी.अभिनव मंत्री , जे.सी.मनीष रामसीसरीअ , जे.सी.गौतम कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्तिथ थे