Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन रांची जिला  :: नयी कमिटी का गठन 

 

रांची, झारखण्ड  | जुलाई  | 11, 2022 ::  आज दिनांक 11/07/22 को डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन रांची जिला का बैठक स्वागतम बैंक्वेट हरमू रोड में संपन्न हुआ, सर्वप्रथम बैठक में झारखण्ड की राजधानी रांची जिला का पूर्व कार्यकारिणी को भंग करते हुए नयी कमिटी का गठन किया गया |डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन झारखण्ड प्रदेश के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राँची जिला के लिए कार्यकारिणी में चेयरमैन सुशील कुमार वर्मा, संरक्षक स्वदेश भगत, महेंद्र कुमार वर्मा, अजय घोष, संयोजक राजेश कुमार गुप्ता, राजेंद्र सलूजा, जितेंद्र भगत, संजय कुमार, नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद के लिए सुबोध कुमार, महासचिव पद के लिए तुषार विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार गुप्ता, बीरेंद्र देव सहाय, कोषाध्यक्ष के लिए रणधीर कुमार, प्रेस प्रभारी के लिए विकास कुमार बरनवाल, कार्यकारिणी के लिए विमल चंद्र घोष, संजय कुमार नगदवार, गुड्डू प्रजापति, काशी नाथ कुशवाहा, विजय कुमार, अनुपम लकड़ा, रवि कुमार को बनाया गया है | कार्यकारिणी गठन के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुबोध कुमार की अध्यक्षता में बैठक की शुरुवात की गयी, अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया |
प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी नयी कमिटी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन को एकजुट करने के लिए हमलोग को मेहनत की जरुरत है, नयी टीम से मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूरे भारत में रांची जिला अपना अलग पहचान बनाएगा | उन्होंने बताया कि आगामी अक्टूबर महीने में आल इंडिया वेलफेयर डेकोरेशन एसोसिएशन द्वारा झारखण्ड प्रदेश के राजधानी रांची जिला में हमलोग स्व. तिलक राज अजमानी की स्मृति में भव्य अधिवेशन करेंगे जो अपने में एक नया आयाम बनाएगा, स्व. तिलक राज अजमानी का ये सपना था जो हम सब मिलकर पूरा करेंगे, अधिवेशन के लिए हमलोग अगली बैठक में आगे की रणनीति बनाएंगे, पुनः सबको बधाई |
संरक्षक स्वदेश भगत ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि दो वर्षो से कोरोना काल से हमलोग का व्यवसाय सबसे मंदी का दौर से गुजरा है, हमारे लेबर को सबसे ज्यादा तंगी से जूझना पड़ा है, अब हम सबको मिलकर नए सिरे से हम सब के लिए काम करना है, अपने संगठन के लिए समय निकालना है, एक दूसरे का सुःख दुःख बाँटना है |
सभी वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी बात रखी व नयी कमिटी को बधाई दिया, परिचय सत्र हुआ, तत्पश्चात आय – व्यय का व्यौरा दिया गया, बैठक में धन्यवाद् ज्ञापन नवनिर्वाचित महासचिव तुषार विजयवर्गीय ने किया |

Leave a Reply