Breaking News Latest News झारखण्ड

लाइट हाउस प्रोजेक्ट, राँची का शीघ्र होगा लोकार्पण : कुलदीप नारायण

राची, झारखण्ड | फरवरी | 23, 2024 ::

लाइट हाउस प्रोजेक्ट, राँची का शीघ्र होगा लोकार्पण : कुलदीप नारायण

* लाभार्थियों को शीघ्र मिलेगा अपने खुशियों का आशियाना: कुलदीप नारायण, संयुक्त सचिव-सह-मिशन निदेशक , आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार

आज आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव-सह-मिशन निदेशक, हाउसिंग फॉर आल कुलदीप नारायण द्वारा झारखण्ड मंत्रालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) झारखण्ड के विभिन्न घटकों सहित लाइट हाउस परियोजना, राँची के क्रियान्वयन के प्रगति की समीक्षा की गयी I

इस समीक्षात्मक बैठक में प्रमुख रूप से अरवा राजकमल , सचिव , नगर विकास एवं आवास विभाग , आदित्य कुमार आनंद , निदेशक , नगरीय प्रशासन निदेशालय , आर. के. गौतम, उप महानिदेशक, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, शैलेश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक, बीएमपीटीसी, श्रीमती शीतल कुमारी ,सहायक नगर आयुक्त, राँची नगर निगम , सुश्री अभिलाषा कुमारी, सहायक निदेशक , पी एम् ए वाई, निर्माणकर्ता एजेंसी मैजीक्रीट के सिद्धार्थ शर्मा, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की केंद्रीय टीम एवं राज्य की टीम उपस्थित रहे I

बैठक में मुख्यतः केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना लाइट हाउस परियोजना, रांची के उद्घाटन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निदेश दिए गए I संयुक्त सचिव महोदय द्वारा बताया गया की लाइट हाउस परियोजना , राँची का निर्माण नयी एवं उभरती तकनीक थ्री डी वॉल्यूमेट्रिक प्रीकास्ट टेक्नोलॉजी से कराया गया है I भारत में रिकॉर्ड टाइम मात्र 18 माह में इस तकनीक से पंचमुखी मंदिर , धुर्वा के पास 1008 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है I

उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव महोदय से आग्रह किया कि अन्य विभागों के अभियंता, निर्माण कार्य से जुड़े एजेंसियों , तकनीकी संस्थानों के छात्रों एवं प्रोफ़ेसर को भी कार्यशाला एवं एक्सपोज़र के माध्यम से इसके तकनीकी पहलुओं की जानकारी दें एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें I

इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया तथा निदेश दिया गया कि मानसून के प्रारंभ होने से पहले विभिन्न चरणों में निर्माणाधीन आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए I इसके साथ ही उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग को परियोजना के तीव्र क्रियान्वयन एवं निरंतर निगरानी करने का निदेश दिया I

बैठक के उपरान्त संयुक्त सचिव महोदय द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ धुर्वा, राँची में बन रहे लाइट हाउस परियोजना, राँची का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया । भ्रमण के दौरान निर्माणकर्ता एजेंसी तथा राँची नगर निगम को परियोजना में आवास आवंटित लाभुकों के गृह प्रवेश हेतु तैयारी प्रारंभ करने हेतु निदेश दिए I विदित हो कि इस परियोजना के तहत धुर्वा, रांची में आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के लाभुकों हेतु 1008 फ्लैट का निर्माणपूर्ण कर लिया गया है, जिसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा ।

इस दौरान राँची नगर निगम एवं निर्माणकर्ता एजेंसी को लाभुकों को गृह प्रवेश के साथ ही चौबीस घंटे जलापूर्ति वयवस्था सुनिश्चित करने हेतु निदेश दिया गया I साथ ही परियोजना अंतर्गत लाभुकों के बिजली कनेक्शन एवं मीटर अधिष्ठापन की प्रक्रिया तेज करने का निदेश दिया I परियोजना के लाभुकों के साथ बैठक कर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन करने एवं लाभुकों को परियोजना के रखरखाव एवं संधारण हेतु प्रशिक्षण एवं हैण्ड होल्डिंग प्रदान करने का निदेश दिया I

Leave a Reply