Breaking News Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय विदेश

रांची के धनंजय कुमार की पेंटिंग को काठमांडू नेपाल में आयोजित अंतरास्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में मिला बेस्ट आर्ट वर्क अवार्ड

जुलाई | 31, 2018 :: रांची के चित्रकार, कला शिक्षक एवं कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के संस्थाक धनंजय कुमार की वाटर कलर में बनी वाइल्ड एंड नेचर पे आधारित पेंटिंग्स “पिंक” को काठमांडू नेपाल में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी में प्रोफेशनल आर्टिस्ट केटेगरी में बेस्ट आर्टवर्क अवार्ड प्राप्त हुआ है | “द ब्लिस (The Bliss)” अंतरास्ट्रीय चित्रकला 25 से 30 जुलाई तक मिथिला यें गैलरी, काठमांडू नेपाल में आयोजित की गयी थी | जहाँ विभिन्न देशों के चित्रकारों के चयनित पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया था |

हाइपर रीयलिस्टिक स्टाइल में बनाई गयी इन पेंटिंग्स देखने में किसी डिजिटल फोटो से कम नहीं लगते | धनंजय कुमार झारखण्ड के एक युवा चित्रकार है और पहले भी अंतररास्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्यकीय स्तर के कई प्रतियोगिताओं में अपनी कला प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है  | शिक्षा से कंप्यूटर इंजिनियर धनंजय 2008 से 2014 तक बैंक में कार्यरत थें और अपनी इसके पश्चात चित्रकला के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे है | धनंजय बिविन्न स्तर की अंतरास्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में अब तक 80 से ऊपर पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं | इनके द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त बच्चे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं को जीत कर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं | धंनजय प्रतिभावान निर्धन बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य भी कर हैं | धनंजय इसके साथ साथ बाल सुधर गृह के बच्चों को भी चित्रकला प्रशिक्षण दे कर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं | धनंजय कुमार ने बताया विश्व स्तर पर किसी प्रतियोगिता में अपने देश और राज्य को विश्व पटल पर पुरस्कृत होना गर्व के पल है |

इस प्रदर्शनी के आयोजन भारत की रैडआर्ट के द्वारा एवं नेपाल के मिथिला येन गैलरी के सहयोग से आयोजित की गयी थी | निर्णायक मंडली में नेपाल अकादमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स सेक्रेटरी एवं जाने मने चित्रकार श्री के. के. कराम्चार्रे एवं श्री ज्योति प्रकाश, असेंबली मेम्बर नेपाल अकादमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स थें | नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल थामेल के मिथिला येन गैलरी में आयोजित इस प्रदर्शनी को विश्व भर के 50 से अधिक देश के पर्यटकों ने अवलोकन किया | प्रदर्शनी का शुभारम्भ त्रिभुवन यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट की प्रमुख श्रीमति डॉ. सीमा शर्मा शाह के द्वारा किया गया | इस अवसर अपर रैड आर्ट के प्रमुख श्री मयंक व्यास, मिथिला येन गैलरी के श्री श्याम सुंदर यादव के अलावा नेपाल के जाने माने चित्रकार एवं मूर्तिकार के अलावा विविन्न देशों के कलाकारों ने शिरकत की |

 

Leave a Reply