रांची , झारखण्ड | मार्च | 07, 2019 :: जेसीआई राँची के प्रवक्ता जेसी मयंक अग्रवाल ने बताया की इस वर्ष जेसीआई राँची एक क्रिकेट लीग का आयोजन कर रही है जिसमें राँची की 12 संस्थाए भाग लेगी । यह लीग राँची जिमखाना क्लब में 11 से 14 अप्रैल को होगा । इस क्रिकेट लीग के आयोजन से सभी संस्थाओ में आपसी प्रेम बढेगा । इस राँची चैम्पीयंज़ लीग की प्रतीक चिन्ह का विमोचन बुधवार को जेसीआई कार्यालय में किया गया ।
इस कार्यक्रम में जेसीआई राँची के अध्यक्ष राकेश जैन , पूर्व अद्यक्ष आनंद धानूका , अभिनव मंत्री , नारायण मूरारका , अनूप अग्रवाल , विशाल पोद्दर , मनीष रामसिसरिया , सचिव सौरभ साह , निखिल मोदी , अमित खोवाल , पंकज सबू , आलोक गोयल , प्रतीक जैन , मयंक अग्रवाल , निशान्त मोदी , देवेश जैन आदि उपस्तिथ थे ।