Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड राजनीति लाइफस्टाइल

सांसद खेल महोत्सव का रंगारंग उद्घाटन :: खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी कृत संकल्पित : प्रहलाद जोशी

सांसद खेल महोत्सव का रंगारंग उद्घाटन :: खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी कृत संकल्पित : प्रहलाद जोशी

*खेल के क्षेत्र में हर संभव मदद करेंगे= निशिथ प्रमाणिक

*इस खेल से रांची के प्रतिभा को आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी= संजय सेठ

राची, झारखण्ड  | फरवरी | 17, 2023 ::  सांसद खेल महोत्सव का आज तीन दिवसीय खेल का रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत आज खेलगांव में संपन्न हुई आज के इस खेल महोत्सव में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत खिलाड़ियों के मार्च पास्ट के साथ शुरू हुई 12 स्कूल के बच्चो द्वारा सारे जहां से अच्छा गीत पर बैंड की धून पर प्रस्तुति की गई मुख अतिथियों द्वारा द्वारा मसाल जला कर खेल का शुभारंभ हुआ आकर्षक आतिशबाजी भी की गई। स्वागत भाषण मैं सांसद संजय सेठ ने आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश के ग्रामीण परिवेश के प्रतिभान खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को राज्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनें इसके लिए खेल का आयोजन किया जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी जी की इस सोच को आगे बढ़ाते हुए इस का आयोजन किया गया है।
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने संबोधन में कहा खेल जगत बहुत बड़ा जगत है मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है 2014 के पहले खेल की क्या स्थिति थी किसी से छुपी हुई नहीं है खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए देश के खिलाडी जीत कर या हार कर आते हैं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री खुद सबसे स्वयं मिलकर बात करते हैं या देश में पहली बार हुआ है खेलो इंडिया के तहत देश के हर गांव करवाके प्रतिभा खिलाड़ियों को अवसर मिले इस निमित्त या कार्यक्रम पूरे देश भर में चलाए जा रहे हैं झारखंड देश को कई प्रतिभा खिलाडी दिए हैं जयपाल सिंह मुंडा महेंद्र सिंह धोनी सौरभ तिवारी दीपिका कुमारी सहित कई राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खिलाडी दिए हैं केंद्र सरकार द्वारा 25,000 खिलाड़ियों को ₹50000 दे रही है 1000 खेल सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है।
खेल मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने कहा प्रधानमंत्री मोदी देश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं 2024 तक सभी जिलों में स्पोर्ट्स complex बनाने का लक्ष्य रखा गया है छोटे छोटे शहरों में प्रतिभा की कमी नहीं है यहां के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कर सके इसलिए खेलो इंडिया सहित अन्य माध्यम से खेल को प्रोत्साहित किया जा रहा है
देश की बेटियां भी खेल के हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है उन्होंने कहां खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करूंगा केंद्रीय मंत्री द्वारा पदम श्री प्राप्त मुकुल नायक एवं मंजू मंसूरी को सम्मानित किया साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाडी जिन्होंने देश के लिए मेडल जीते उनने भी सम्मानित किया गया है
इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह समरी लाल अजय मारु संजीव विजयवर्गी मधु कांत पाठक शिवेंदू दुबे चंचल भट्टाचार्य संदीप वर्मा विनय जयसवाल के के गुप्ता सुरेंद्र महतो सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply