रांची , झारखण्ड | मार्च | 07, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आज से योग शिविर का आयोजन किया गया है.
संस्था द्वारा यह योग शिविर आज से कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरु नानक भवन के गैलरी में शुरू किया गया है. यह शिविर प्रतिदिन सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक चलेगा. संस्था के सचिव विजय किंगर ने समाज के सभी वर्ग और उम्र के लोगों से इस शिविर में शामिल होने का आग्रह किया है. इस मौके पर संस्था के संरक्षक डा0 सतीश मिढा ने उपस्थित लोगों से कहा कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य ही स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज बनाना है.नियमित रूप से योग एवं व्यायाम कर शरीर को स्वस्थ बनाए रखा जा सकता है और साथ ही योग मनुष्य को तरह तरह की बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है.
आज के शिविर में लक्ष्मण दास मिढा, वेद प्रकाश मिढ़ा, कंवलजीत मिढ़ा, ललित किंगर, अश्विनी सुखीजा, अशोक काठपाल, कमलेश मिढ़ा एवं किरण गेरा समेत अन्य शामिल हुए. संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. यह योग शिविर अभी एक महीने तक चलेगा.