Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड लाइफस्टाइल

योग मित्र मंडल, राॅची द्वारा आयोजित श्वसन क्रियाओ से सम्बंधित आॅनलाइन तीन दिवसीय योग कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 12 जनवरी

रांची, झारखण्ड | जनवरी  | 11, 2021 :: बिहार स्कूल आफ योग, मुंगेर से रजिस्टर्ड, योग मित्र मंडल, राॅची द्वारा आॅनलाइन तीन दिवसीय योग का कार्यक्रम 13 जनवरी से आयोजित किया जा रहा है ।

यह कार्यक्रम आज के समय हो रहे विश्वव्यापी महामारी को ध्यान  मे रखते हुए बनाया गया है।

कार्यक्रम 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी  2021 तक शाम 5 बजे से 5:45 बजे तक चलेगा ।

इसमे श्वास सम्बंधित क्रियाओ को विस्तार रूप मे बताया जाएगा तथा अभ्यास भी कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम  मे भाग लेकर लाभ उठाए।

कार्यक्रम गूगल मीट पर होगा

योग मित्र मंडल रांची के अध्यक्ष, आर. के. कटारिया ने बताया कि कार्यक्रम पूर्ण रूप से निशुल्क होगा परंतु रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा जिसकी अन्तिम तिथि 12 जनवरी है।

नोट :: भाग लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपना स्थान सुनिश्चित करा ले।

https://forms.gle/FzSZ1aTcAbN6kVMC8

Leave a Reply