Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान

राची, झारखण्ड | मई | 31, 2024 ::

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा द्वारा रातु रोड मेट्रो गली के सामने विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया ।अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने कहा धूम्रपान से काफ़ी नुक़सान होता है. किसी की जान भी जा सकती है. इसका सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए । स्वास्थ्य प्रभारी कोमल झुनझुनवाला एवं संयोजिका आशा सराफ़ ने इस कार्यक्रम की पूरी तैयारिया की । पोस्टर के माध्यम से लोगो को धूम्रपान निषेध के लिए जागरूक किया गया ।
इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष मीना ताइवला, कोमल झुनझुनवाला, आशा सराफ़, रितु पोद्दार , कोमल पोद्दार उपस्थित थी ।

Leave a Reply