Breaking News

कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन छठ व्रतियों के बीच दूध और फलों का करेगा वितरण

 

रांची, झारखण्ड | अक्टूबर  | 29, 2022 ::  रांची के डोरंडा स्थित झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमों नेता एवं कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन के अध्यक्ष आजम अहमद के आवासीय कार्यालय में एक आवश्यक बैठक हुई, कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन के अध्यक्ष आजम अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि भारतीय एकता और अखंडता के साथ गंगा जमुनी तहजीब यह बताती है की हर एक धर्म के आस्थाओं के साथ मिलजुल कर आस्थाओं के पर्व मैं सहभागिता अनिवार्य होना चाहिए जिसके लिए दिनांक 30 अक्टूबर को रांची के रातु तलाब घाट, बड़ा तालाब पुरानी रांची घाट -हेसाग तलाब घाट, बटन तलाब घाट, सेक्टर -2तलाब घाट, स्वर्णरेखा नदी घाट पर कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन द्वारा छठ व्रतियों के सुविधा हेतु शिविर लगाया जाएगा।फाउंडेशन के अध्यक्ष आजम अहमद ने कहा कि उनका फाउंडेशन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आस्था के महा-पर्व छठ के शुभ अवसर पर (छठ पूजा पर) छठ व्रतियों के बीच, पर्याप्त मात्रा में दूध और फल का वितरण करेगा तथा छठ व्रतियों एवं छठ में आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन के सभी सदस्य और वो स्वंय तत्परता के साथ उनकी सेवा में सक्रिय रहेंगे। श्री अहमद ने आगे बतलाया कि उनका फाउंडेशन सर्वधर्म सम्मान में विश्वस रखता है, इसलिए आस्था के इस छठ महा-पर्व पर प्रति वर्ष छठ व्रतियों की सेवा भाव से सेवा में लगा रहता है।

Leave a Reply