Breaking News Latest News राष्ट्रीय

संयम से सामंजस्य पारिवारिक कार्यशाला

 

दिल्ली |  अक्टूबर   | 08, 2020 ::  अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दक्षिण दिल्ली के सहयोग से अणव्रत प्रेरणा दिवस पर संयम से सामंजस्य  विषयक पारिवारिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री तेजकरण सुराणा ने कार्यक्रम अध्यक्षता की ।अणुव्रत लेखक पुरस्कार से सम्मानित श्री महेंद्र जैन मुख्य अतिथि थे ।

शासनश्री साध्वीश्री डा. कुन्दनरेखा जी के मंगल संदेशका वाचन  तेरापंथ महिला मण्डल दिल्ली की अध्यक्षाश्रीमती निर्मला कोठारी ने किया। स्वागत सभा अध्यक्ष श्री संजय चोरडिया ने तथा आभार मंत्री श्रीमती माया दुगड ने किया ।

जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया,अध्यात्म साधनाकेन्द्र के व्वस्थापक  श्री के.सी.जैन, अणुव्रत समिति दिल्ली के संरक्षक  श्री धनराज बैद, अध्यक्ष डा.पी.सी.जैन, मंत्री डा.कुसुम लुनिया व श्रीमती संस्कृति भंडारी आदि ने सामयिक विचाराभिव्यक्ति दी।

सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट असदि की का.स.स.श्रीमती जया राखेचा ने संयम के साथ वसीयत पर कानुनी जानकारियां दी।

मंगलाचरण श्रीमती रश्मि भूरा व मास्टर आदित्य भूरा ने ,तुलसी अष्टकम-ज्ञानार्थी विधि सेठिया ने, अणव्रत गीत-श्री मनोज खटेड (ट्रस्टी -अणुव्रत न्यास) ने श्रीमती रजनी बाफना ने ”हम अणुव्रत पथ अपनायें “गीतिका का संगान किया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निहारिका खटेड़ ने किया।

संयोजिका-श्रीमती कल्पना सेठिया के परिश्रम व श्री संदीप संचेती के तकनीकी सहयोग से कार्यक्रम सुसफल रहा।अणुव्रत एवं संयम से पारिवारिक सांमजस्य का संदेश भलीभांति मुखरित हुआ।

Leave a Reply