छत्तीसगढ़ :छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थिति इंडोर स्टेडियममे चल रहे खेलो इंडिया नेशनल वीमेन वुशू प्रतियोगिता का आज यहाँ सम्पन्न हो गयी. इस प्रतियोगिता मे भारत के विभिन्न राज्यों के चयनित महिला वुशू खिलाडो ने भाग लिया
झारखण्ड की तरफ से सात चयनित महिला वुशू खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेकर 2 रजत औऱ 3 काँस्य पदक जीते.
झारखण्ड की तरफ से खेलते हुये गीता खलखो ने रजत, शीतल कुमारी ने रजत जबकि सुनीता गाड़ी, मीनू मुंडा औऱ संजना कुमारी ने ने काँस्य पदक जीते.
आज इस प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया इस अवसर पऱ वुशू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री जीतेन्द्र सिंह बाजवा, सेक्रेटरी श्री विजय सराफ सहित अन्य अतिथिगण उपस्थिति थे
झारखण्ड के खिलाड़ियों की इस सफलता पर झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा (राज्य सभा सांसद )सहित
डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू.चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू,उदय साहू, शिवेंद्र दुबे आदि ने बधाईया दी।