राची, झारखण्ड | जून | 03, 2023 :: पंजाबी हिंदू बिरादरी के 2023/ 25 के चुनाव मे नामांकन के दूसरे दिन 2 और सदस्यों ने चुनाव में भागीदारी देने के लिए नामांकन भरा जिसमें पहली बार महिला सदस्य श्रीमती पूनम आनंद और पंजाबी हिंदू बिरादरी के आजीवन सदस्य तथा रांची के विभिन्न संस्थाओं से जुड़े संदीप नागपाल ने बिरादरी के चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की।
ज्ञात हो कि 7 जून को 3:00 से 5:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 जून को 3:00 से 5:00 तक नाम वापस नामांकन वापस ले सकेंगे और 18 जून को आम सभा के बाद 12:00 से 4:00 बजे तक सदस्य अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।