Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

सरदार पटेल हाई स्कूल, सेक्टर 2, राँची मे कराटे प्रशिक्षण क्रेंद्र का उद्धघाटन

राची, झारखण्ड  | जनवरी | 07, 2023 :: आज दिनांक 07/01/2023 को सरदार पटेल हाई स्कूल, सेक्टर 2, राँची मे कराटे प्रशिक्षण क्रेंद्र का उद्धघाटन किया गया । इस केंद्र का उद्घाटन सरदार पटेल क्लब, सेक्टर 2 के चेयरमैन चंद्रशेखर जी, महा सचिव रविंद्र कुमार सिंह, सचिव अंजय कुमार,स्कूल के प्राचार्य रविंद्र कुमार सिंह, एवम सेंशी रंजीत मेहता ( टेक्निकल डायरेक्ट, शोकफ )द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। इस मैके पर विद्यालय के शिक्षकगण एवम क्लब से सदस्य निर्मला सिन्हा, अंजली बनर्जी, डी पी सिंह, रंजीत कुमार, अरविंद कुमार, प्रिया रंजन, सुधीर कुमार एवम मुरारी सिंह उपस्थित हुए। इस मौके पर शोकफ के कराटे प्रशिक्षक बबलू कुमार, एवम परमानंद उपस्थित हुए। इस मौके पर सेल्फ डिफेंस , कुमिते एवम काता का प्रर्दशन किया गया ।

नि:शुल्क नामांकन 8.01.2023 से
इस केन्द्र में कराटे ट्रैनिंग लेने के लिए बालक, बालिकाएं, पुरूष एवम महिलाए 31.01.2023 तक नि:शुल्क नामांकन ले सकती है।
विशेष जानकारी एवम नि:शुल्क नामांकन के लिए मोबाइल नंबर 9835164654 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कराटे प्रशिक्षण शोकफ के मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर शिहान मानस सिन्हा एवम टेक्नीकल डायरेक्टर सेंशि रंजीत मेहता (ब्लैक बेल्ट 6th डान) मार्ग दर्शन में दिया जायेगा।

 

Leave a Reply