Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

एच एम पब्लिक स्कूल के वर्ग दसवीं की विदाई           

रांची, झारखण्ड । फरवरी | 02, 2018 :: अपने जीवन में  चाहे जितनी उड़ान भरो कितनी भी कामयाबी मिले लेकिन अपनी इंसानियत को जिंदा रखो। अपने अभिभावक को अपने शिक्षक शिक्षका को हर समय सम्मान करना सीखो, ये बातें एच एम पब्लिक स्कूल, लोअर चुटिया के वर्ग दसवीं की विदाई समारोह का आयोजन पर विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार ने कहा। यह कार्यक्रम वर्ग 9वीं के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजन किया गया था। स्वागत भाषण साक्षी कुमारी ने किया , स्वागत गीत सह स्वागत नृत्य स्वागत हो आपका का से किया गया , इस अवसर पर नागपुरी , आधुनिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, साथ ही परिवार की जिम्मेदारी से जुडी लघु नाटक भी किया गया । बच्चों के द्वारा कई गीत भी गाया गया। विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका में रणजीत कुमार , सरिता , अनामिका , पुनीत, अंजली, कल्पना,सुजाता, अनीता, आर के उपाध्याय, सुप्रभा, मोहन प्रकाश बच्चों को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किये। संचालन साक्षी और उत्तम उत्कर्ष ने किया। जब कि धन्यवाद ज्ञापन आदर्श कुमार ने किया । 10वीं के बच्चों के द्वारा स्कूल में बिताए गये अपना अनुभव भी बतलाये। विद्यालय को प्रतीक चिन्ह भी दिए। विद्यालय द्वारा भी सभी बच्चों को प्रतीक चिन्ह दिया गया।

Leave a Reply