Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

कमला एकादशी उत्सव अत्यन्त श्रद्धा एवम भक्तिमय वातावरण में आयोजित

राची, झारखण्ड | अगस्त | 12, 2023 ::

अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर दिनांक 12 अगस्त 2024 को श्रावण अधिमास की कृष्ण पक्ष की कमला एकादशी उत्सव अत्यन्त श्रद्धा एवम भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया ।
पावन श्रावण मास की एकादशी होने के कारण प्रातः से ही श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही ।
प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर ताजे एवम खुशबूदार जूही , बेला , रजनीगंधा , गुलाब , जरबेरा , गैंदा के फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया साथ ही तुलसी दल की माला श्री श्याम प्रभु के वक्ष स्थल की शोभा बढ़ा रही थी साथ ही इस अवसर पर मन्दिर में विराजमान शिव परिवार एवम बजरंगबली का भी विशेष श्रृंगार किया गया ।
रात्रि 9 बजे पावन ज्योत प्रज्वलित कर भक्तगण कटारब्रध होकर पावन ज्योत में आहुति प्रदान कर रहे थे ।
श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा श्री गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया ।
* किसने किया ये श्रृंगार सांवरे
* ओ सांवरिया आंख्या खोल
* मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना
* दरबार अनोखा सरकार अनोखी
* सांवरे बिन तुम्हारे ये दिल न लगे

इत्यादि भजनों की लय पर भक्तगण श्याम लीन में खोए हुए थे साथ ही इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मेवा , फल , मिष्ठान , केसरिया दूध , मगही पान का भोग अर्पित किया गया ।
रात्रि 12 बजे आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समामापन किया गया ।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत , ओम जोशी , चन्द्र प्रकाश बगला , गोपी किशन ढांढनीयां, धीरज बंका , नितेश लाखोटिया , विकाश पाड़िया , प्रदीप अग्रवाल , अजय साबू , विवेक ढांढनीयां का सहयोग रहा ।

Leave a Reply