Kamda ekadashi in sri shyam mandir
Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री श्याम मन्दिर में कामदा एकदाशी उत्सव श्रद्धा के साथ आयोजित :: कोरोना वायरस संकट के कारण मन्दिर परिसर सामान्य भक्तजन के लिए बन्द रहा

Lरांची, झारखण्ड | अप्रैल | 04, 2020 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 4 अप्रैल 2020 को कामदा एकदाशी उत्सव श्रद्धा के साथ भक्तिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया ।
कोरोना वायरस के संकट के कारण मन्दिर परिसर सामान्य भक्तजन के लिए बन्द रहा ।
नव संवतसर की प्रथम एकदाशी का यह पर्व प्रतीकात्मक रूप में आयोजित हुआ ।
प्रातः मन्दिर के पुजारियों द्वारा श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषण से अलंकृत किया गया व श्री श्याम प्रभु को रंग बिरंगे फूलों के हार से सुसज्जित किया गया साथ में शिव परिवार एवं बजरंबली का भी विशेष श्रृंगार किया गया ।

श्री श्याम प्रभु की कलयुग अवतार माना गया है इसलिए कलयुग अवतारी श्री श्याम देव से पृत्वी लोक व मानव पर आये कोरोना के गम्भीर आक्रमण से मुक्ति के लिए मन्दिर के पुजारियों द्वारा विशष अनुष्ठान व संकटहारी मंत्रोच्चार से प्राथना की गई ।
रात्रि 10 बजे मन्दिर के पुजारियों द्वारा श्री श्याम देव की ज्योत प्रज्वलित कर सांकेतिक स्वरूप में श्री श्याम देव के चरणों में भजनों की माला अर्पित किया गया ।
मन्दिर के ही रसोई घर में बने विभिन्न प्रकार के प्रसाद व दूध का भोग प्रभु श्याम को अर्पित किया गया ।

Leave a Reply