Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड लाइफस्टाइल

स्वास्थ्य भारत अभियान :  सैकड़ो नन्हे क्रिकेट खिलाड़ियों कि हुई स्वास्थ्य जाँच 

 

रांची, झारखण्ड  | जून  | 19, 2022 :: आज दिनाँक 19 जून 2022 दिन रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ) राँची महानगर के तत्वावधान में देश के यसस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के “स्वास्थ्य भारत अभियान” को जन जन पहुँच।ने को लेकर आज मोराबादी मैदान स्थित ऑक्सीजन पार्क में “साई क्रिकेट कोचिंग सेंटर” में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर न्यू रेमेडी हेल्थ केयर के डॉ प्रमोद कुमार सिंह जी ने सैकड़ो नन्हें क्रिकेटरों की स्वास्थ्य की जाँच की। शिविर का उदघाटन साई क्रिकेट कोचिंग सेंटर के निदेशक माणिक घोष ,भारतीय जनता युवा मोर्चा राँची महानगर के अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ )राँची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने किया।इस शिविर में डॉ प्रमोद कुमार ने नन्हें क्रिकटरों को कई तरह के मौसमी रोगों से बचने एवं प्रत्येक खिलाड़ीयो के जीवन शैली पर पड़ने वाले दुषप्रभाव के संबंध में उचित सुझाव और उसके समाधान भी बताए।इस अवसर पर सामान्य स्वास्थ्य जाँच के साथ साथ खिलाड़ियों के हड्डियों में कैल्शियम के स्तर की भी निःशुल्क जाँच की गई।इस दौरान अधिकतर खिलाड़ियों में सिर दर्द,पेट दर्द,जोड़ो का दर्द,कमजोरी आम बात दिखी।इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार ने खिलाड़ियों को सही खान पान एवं नियमित दिन चर्या को सही करने का भी सुझाव दिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से महादेव पाण्डे, अमित कुमार,संजय प्रामाणिक,आदि कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी।

Leave a Reply