Breaking News Latest News झारखण्ड

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा प्रभातफेरी :: चौथा दिन

रांची, झारखण्ड | जनवरी | 04, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा आज 4 जनवरी, शुक्रवार को चौथे दिन सुबह 6.00 बजे प्रभातफेरी निकाली गई.

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 352वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभातफेरी दर्शन दिऊडी गेट से निकलकर विजय कटारिया,अशोक सरदाना,चुनी लाल पपनेजा,गोपाल दास सरदाना,नानक चन्द्र अरोड़ा,बृज मोहन तलेजा,राजेन्द्र मक्कड़,भाजपा नेता स्व0 गामा सिंह,स्व0 पुरन सिंह गिरधर,सरदार हरी सिंह मुंजाल की गलियों से होते हुए दर्शन दिऊडी गेट वापस पहुंचकर 8.30 बजे विसर्जित हो गई.

सत्संग सभा की कीर्तन मंडली ने भक्ति भाव से “गोबिन्द मिलन की ऐहो तेरी बरिया………….” एवं “भजो गोबिन्द भूल मत जाओ मानस जनम का एही नाओ……….”  तथा “वह परगटयो पुरख भगवंत रूप गुर गोविंद सूरा… … …….”

जैसे अनेक शबद गायन कर माहौल को भक्तिमय कर दिया.

सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की रस्म अदा की.

श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने साफ सफाई कर तथा फेरी मे शामिल साध संगत पर पुष्प वर्षा कर फेरी का गर्मजोशी से स्वागत किया.जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा चाय प्रसाद का वितरण भी किया गया.

फेरी मे जयराम दास मिढ़ा,अर्जुन दास मिढा,जीवन मिढा,मोहन काठपाल,रमेश पपनेजा,सुंदर दास मिढा,इंदर मिढा,पाली मुजाँल,गुलशन मिढ़ा,हरीश तेहरी,अमर मदान,रौनक ग्रोवर,जगदीश मुजाँल,कमल मुजाँल,रमेश गिरधर,आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा,पवन खत्री, अनूप गिरधर,बिनोद सुखीजा,गौरव मिढ़ा,रमेश तेहरी,भगवान दास मुँजाल,सूरज झंडई,हरविंदर सिंह,छोटु सिंह,मोहित झंडई,अमन डाबरा,बीबी प्रीतम कौर,बबली दुआ,गीता कटारिया,उषा झंडई,शीतल मुजाँल,गुड़िया मिढ़ा,सुषमा गिरधर,बबीता पपनेजा,नीता मिढा,इँदु पपनेजा,मंजीत कौर,रेशमा गिरधर,बबली मिढा,रूपा मिढ़ा,दुर्गी मिढा,शांति सरदाना, खुशबू मिढा,रानी तलेजा,बंसी मल्होत्रा,मनौरी काठपाल,सावित्री दुआ,अमर मुंजाल,डॉली गिरधर,बेबी मुंजाल,सपना काठपाल, बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर,अमर बजाज,गूंज काठपाल समेत सैकड़ों शामिल थे.

मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि 1जनवरी से दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभातफेरी का समापन 8 जनवरी को होगा तथा 9 जनवरी को कृष्णा नगर कॉलोनी से 300 श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब में प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए हटिया स्टेशन से शाम को ट्रेन द्वारा रवाना होगा

Leave a Reply