रांची, झारखण्ड । जून | 04, 2017 :: पाँच जून को एक बार फिर राँची में चाय फ़ॉर कैन्सर का आयोजन किया जा रहा है!
चाय फ़ॉर कैन्सर एक अद्भुत कार्यक्रम है जिसमें चाय का अड्डा लगता है और चाय के बदले श्रधापूर्वक दी गयी अनुदान राशि ब्लड कैन्सर से उबर चुके अथवा जूझ रहे कैन्सर पीड़ितों के लिए काम कर रही संस्था मैक्स फ़ाउंडेशन को दी जाती है!
मैक्स फ़ाउंडेशन फ़िलहाल ऐसे 18,000 से ज़्यादा कैन्सर पीड़ितों के लिए काम कर रही है|
कल जे०डी० हाई स्ट्रीट, मेन रोड में चलने वाले हमारे चाय अड्डा में ज़रूर आयें और इसका हिस्सा बने!
कार्यक्रम दोपहर 12 से रात 9 तक चलेगा!
अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करे 9431707142, 8877080001, 9934156553