Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

चंपा देवी मेमोरियल जे के T20 गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज : उद्घाटन मैच में जेके क्रिकेट एकेडमी ने एम सीसी को 5 विकेट से हराया

 

रांची, झारखण्ड  | मई | 16, 2022 :: जेके क्रिकेट एकेडमी की टीम ने आज हुए रोमांचकारी और संघर्षपूर्ण मैच में एनसीसी क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित कर चंपा देवी मेमोरियल T 20 वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत की। जे के क्रिकेट एकेडमी के मैदान में खेले गए उद्घाटन मैच में जेके क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एमसीसी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया ।जिसमें श्रेयांश ने 78 सचिन तिवारी ने 39 और रविंद्र ने 35 रनों की पारी खेली। जे के क्रिकेट एकेडमी के शुभम राज तेजस्वी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 30 रन देकर छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई ।जवाबी पारी में जेके क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अंतिम गेंद में चौका लगाकर मैच को अपनी झोली में डालने में कामयाबी हासिल की। जे के क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 205 रन बनाए जिसमें कुमार सूरज ने 69 रनों की पारी खेली ।शुभम राज को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैन ऑफ द मैच को नगद 11 सो रुपए और प्रमाण पत्र एवम एम सी सी की टीम को जेके क्रिकेट एकेडमी के वाइस चेयरमैन श्रीमती चंद्रशिखा सिंह के द्वारा प्रदान किया गया।इससे पूर्व आज प्रातः इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आईएस श्री माधव सिंह ने बल्लेबाजी करके किया इस अवसर पर झारखंड वूशु एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर कविता सिंह जेके ग्रुप्स आफ कंपनी के चैयरपर्सन श्री जितेंद्र कुमार सिंह ,वाईस चेयरपर्सन श्रीमती चंद्रशिखा सिंह ,सीईओ जेसू प्रधान ,जेके ग्रुप ऑफ कंपनी के एडमिन डायरेक्टर शिवेंद्र , अजय यादव डायरेक्टर क्रिकेट एकेडमी,प्रवीण कुमार ,पूर्व क्रिकेटर एमएम सिद्दीकी सहित कई गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी उपस्थित थे।आज इस
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में आज ड्रीम बॉयज की टीम ने साईं धुर्वा की टीम को 129 रनों से हराकर अगले चक्र प्रवेश किया ।ड्रीम बॉयज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।जिसमें प्रभात ने 94 रनों की पारी खेली और अमोस ने नाबाद 49 रन बनाए।जवाब में साई धुर्वा की टीम ने अच्छी शुरुआत की ,लेकिन बाद में पारी लड़खड़ा गई और 154 रन पर ऑल आउट हो गयी। जिसमें अमन ने 68 आदर्श आदर्श ने 45 रनों का रिकॉर्ड प्रदर्शन किया ।प्रभात ने 11 रन देकर तीन और निखिल ने 10 रन देकर तीन विकेट लिए ।प्रभात को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें जे के ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चेयरपर्सन जितेंद्र सिंह ने ₹1100 नगद और प्रमाण पत्र प्रदान किया। मैचों का संचालन आरडीसीए द्वारा किया जा रहा है मैच में अंपायर की भूमिका शाहिद मिर्जा और रुस्तम ने किया जबकि स्कोरर की भूमिका में मोहम्मद जुलकर तथा मैचों की कॉमेंट्री विश्वजीत और एमएम सिद्दीकी के द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता की लाइव स्कोरिंग ऑनलाइन क्रिकबक्स के द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply