Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री गुरु नानक देव जी महाराज का ज्योति ज्योत गुरुपर्व 4 अक्टूबर को

राँची, झारखण्ड | अक्टूबर | 03, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में कल 4 अक्टूबर, गुरुवार को धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज का ज्योति ज्योत गुरुपर्व मनाया जाएगा.

गुरु पर्व के मौके पर कल सुबह 7:30 बजे से विशेष दीवान सजाया जाएगा.दीवान की शुरुआत सुबह 7:30 बजे भाई भरपूर सिंह एवं साथियों द्वारा आसा दी वार कीर्तन से होगी.8:30 बजे से 9:10 बजे तक विशेष रूप से पधार रहे गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब दिल्ली के हेड ग्रन्थी ज्ञानी रणजीत सिंह जी तथा सुबह 9:10 से 9:45 तक तख्त श्री दरबार साहिब,अमृतसर के हेड ग्रन्थी ज्ञानी जगतार सिंह जी कथा वाचन कर रांची की साथ संगत को निहाल करेंगे.
दीवान की समाप्ति सुबह 10:00 बजे होगी.दीवान की समाप्ति के पश्चात सत्संग सभा द्वारा चाय नाश्ता प्रसाद का वितरण किया जाएगा.सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने समूह साध संगत से ज्योति ज्योत गुरु पर्व में शामिल होकर विशेष रूप से शिरकत करने पहुँचे सिख पंथ की महान शख्सियतों द्वारा कथा वाचन का लाभ उठाने का आह्वान किया है.यह जानकारी सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने दी.

Leave a Reply