राँची, झारखण्ड | अक्टूबर | 03, 2018 :: एक्सपो उत्सव को लेकर जेसीआई रांची के सदस्यो ने एक जागरूकता बाइक रैली निकाली. रैली को हरी झंडी दिखलाने स्वयं ट्रैफिक एस.पी श्री संजय रंजन सिंह मौजूद थे.
रैली की सुरु होने से पहले श्री सिंह ने सभी सदस्यों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी, संस्था के सदस्यगण करीब 30-40 बाइक में सवार होकर पुरे रांची सहर का भ्रमण किया .
हांथो में एक्सपो एवं ट्रैफिक नियमों के पोस्टर लिए रैली के सुरुआत एक्सपो परिसर, मोराबादी मैदान से की गयी . मोराबादी से रेडियम रोड, कचहरी रोड होते हुए लालपुर चौक पहुंची, वहा से हजारिबाग़ रोड- मेंन रोड -चर्च कोम्ल्पेक्स –ओवर ब्रिज प्रचार करते हुए रैली अशोक नगर –हरमू एवं अंत में उप्पेर बाज़ार होते हुए रैली मोराबादी मैदान में ख़त्म हुई.
पूरी रैली के दौरान सदस्य एक्सपो के लिए खास गाने बजाते हुए पुरे शहर को एक्सपो के बारी में अवगत करते रहे.
एक्सपो उत्सव जिसे रांची का त्यौहार के रूप में माना जाता है, 5 से 9 अक्टूबर तक मोराबादी मैदान में लग रहा है, जिसका उद्घाटन राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू करने वाली है.
5 तारीख से सुबह 11 बजे से रांची के लोग इस शौपिंग फेस्टिवल का आनंद उठा सकते है. साथ ही यहाँ आयोजित होने वाले के प्रतियोगिता में भाग ले कर इनाम पा सकते है.
शनिवार की रात्रि को मिड-नाईट बाज़ार में आधी रात तक शौपिंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का मजा ले सकते है.
सैंड आर्टिस्ट एवं बच्चो के लिए एम्यूजमेंट पार्क होंगे आकर्षण का केंद्र .
मौके पर दीपक अग्रवाल, अभिनव मंत्री, नारायण मुरारका, राकेश जैन, गौरव अग्रवाल, मायंक अग्रवाल, वरुण जालान, मनीष चितलांगिया, बिपिन भाला,अभिषेक मोदी, प्रतीक जैन, कौशल मुरारका, विक्रम चौधरी, सिद्धार्थ जैसवाल, अभिषेक जैन, देवेश जैन, सुशिल केडिया, प्रकाश अग्रवाल, मनीष राम सिसरिया, जे.पी.सिंघानिया आदि मौजूद थे.