Breaking News Latest News झारखण्ड सिनेमा

नंदलाल नायक की नागपुरी फिल्म धुमकुड़िया की स्पेशल स्क्रीनिंग छह जुलाई को रांची में

रांची , झारखण्ड | जुलाई | 05, 2019 :: चर्चित नागपुरी फिल्म धुमकुड़िया की स्पेशल स्क्रीनिंग छह जुलाई को रांची में होगी।
देश भर से आए प्रतिष्ठित फिल्म समीक्षकों को फिल्म दिखाई जाएगी ।
यह एक नया कंसेप्ट है। संभवत अपनी तरह का यह अनूठा प्रयोग है जब किसी फिल्म को प्रदर्शन के पूर्व विशेषज्ञों को दिखा कर उनकी राय के आधार पर उसमें आवश्यक परिवर्तन करने का प्रयोग किया जा रहा है ।
विशेष शो के बाद दिन में डेढ़ बजे प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया जाएगा। लंच के बाद संध्या 5 बजे सूचना भवन में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।

फिल्म निर्माता सुमित अग्रवाल व निर्देशक नंदलाल नायक की धुमकुड़िया झारखंड के ज्वलंत मुद्दे मानव तस्करी को बहुत शिद्दत के साथ उठाती है।
यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
यूएन की रिपोर्ट की एक अनुसार.पिछले 10 वर्षों में झारखंड से करीब 38000 लड़कियों व महिलाओं को मानव तस्करी के जरिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों सहित अन्य राज्यों में ले जाया गया है।
वहां उनसे घर में काम तो कराया ही जाता है उनमें से अधिकतर यौन शोषण की भी शिकार होती हैं।
एक तरह से बंधक बिना कय उनके साथ मारपीट सहित अमानवीय व्यवहार भी किया जाता है।

ये फिल्म समीक्षक आएंगे बाहर से
देशभर के लगभग एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ फिल्म समीक्षक और पत्रकार रांची पहुंच रहे हैं।
इनमें जनसत्ता और द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म समीक्षक थिएटर और संस्कृति से जुड़े अजीत कुमार राय शामिल हैं।
अजय ब्राह्मत्ज व अमर उजाला ग्रुप के फिल्म संपादक रवि बुले मुंबई से आ रहे हैं।
प्रभात ख़बर नई दिल्ली से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कुमार राय , नवभारत टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार चंद्र भूषण , दैनिक भास्कर ग्रुप नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र पांडे, फिल्म एवं कला समीक्षक (पटना) के अनीश कुमार व जीतेंद्र सिंह कोलकाता से आ रहे हैं।
इनके अलावा, प्रसिद्ध फिल्मकार मेघनाथ और बीजू टोप्पो तथा राजधानी के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों प्रभात खबर के फीचर संपादक विनय भूषण, रांची एक्सप्रेस के विनय कुमार पांडे, अजय भारत के दिलीप श्रीवास्तव नीलू, दैनिक भास्कर के कुंदन कुमार चौधरी, द टेलीग्राफ की चंदोश्री ठाकुर, हिंदुस्तान के चंदन मिश्रा, टाइम्स ऑफ इंडिया के जयदीप देवघरिया, सोनाली दास और रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह शामिल होंगे।
जिनकी प्रतिक्रियाएं फिल्माने के अलावा लिपिबद्ध की जाएंगी।
धुमकुड़िया की कहानी झारखंड के लोगों के टूटे हुए सपनों की दास्तान है। फिल्म की नायिका रिशु हॉकी खिलाड़ी बनने का सपना लिए गांव छोड़ती है और वो बुधवा नाम के मानव तस्कर के चंगुल में फंस जाती है। इसके बाद शुरू होती है उसके संघर्ष की कहानी ।

फिल्म के कास्ट एंड क्रू
धुमकुड़िया प्रद्युम्न नायक और रिंकल कच्छप की पहली फीचर फिल्म है जिनके दमदार अभिनय से उन्हें एक पहचान मिल सकती है । प्रद्युम्न नायक सहित इस फिल्म में एनएसडी के छः कलाकारों ने काम किया है। इनमें राजेश जैस, सुब्रत दत्ता, विबनोद आनंद, गीता गुहा, नैना डुंगडुंग, निखिल गेरा, चंद्रशेखर दत्ता, वर्षा लकड़ा, जयराम महतो, सुमंगल नाग, अर्चना लकड़ा, नंदलाल नायक व पद्मश्री मुकुंद नायक शामिल हैं।
फोटोग्राफी के निर्देशक रूपेश कुमार हैं। संपादन प्रकाश झा ने किया है। फिल्म के गीतकार व संगीतकार नंदलाल नायक हैं। साउंड डिजाइन नीतेश शर्मा ने किया है। डीआई पुष्पेंद्र सूर्यवंशी हैं। एक्जीक्युटिव प्रोड्यूसर बीरेन्द्र नारायण व विजय आनंद नायक हैं। पोस्ट प्रोडक्शन संकलन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड।

Leave a Reply