रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 20, 2020 :: महाराष्ट्र में 53 पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव होने पर रांची प्रेस क्लब ने गहरी चिंता व्यक्त की है l प्रेस क्लब ने पत्रकारों से अपने कार्य के दौरान पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है l
रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच पत्रकार भी कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं l इसी क्रम में महाराष्ट्र के 53 पत्रकारों को कोरोना हो गया है l जो चिंता का विषय है l उन्होंने प्रेस क्लब के पत्रकार सदस्यों तथा अन्य सभी पत्रकारों से अपील किया है कि अपने कार्य के दौरान पूरी सतर्कता बरतें l और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें l श्री सिंह ने पत्रकारों से यह भी अपील किया है कि फोटोग्राफी, रिकॉर्डिंग और समाचार संकलन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें l कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर सहित सभी बचाव के उपायों का इस्तेमाल करें l ताकि कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने से बचा जा सके l