लोहरदगा, झारखण्ड । मई | 28, 2017 :: देश के विभिन्न राज्यों में महिला व पुरूष के बीच लिंगानुपात में समन्वय स्थापित करने को ले राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली के आनंद ग्राम स्थित संस्कृति केंद्र में आयोजित कार्यशाला में बेहतर अनुभव बाँटने को लेकर झारखंड के दो पत्रकारों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया गया। झारखंड के दो पत्रकारों में लोहरदगा जिला के पत्रकार हुसैन अंसारी और कोडरमा के पत्रकार विनोद अग्रवाल शामिल हैं। दिनांक 26 एवं 27 मई 2017 को नई दिल्ली के गुड़गांव रोड स्थित आनन्दग्राम के संस्कृति केंद्र में फेम झारखण्ड की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में मध्य प्रदेश के भोपाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पटना बिहार, झाँसी, बंगाल, पानीपथ, उत्तराखंड, कश्मीर, गोवा, कर्नाटक सहित देश के कोने-कोने से चयनित पत्रकार शामिल हुए थे। बकौल हुसैन अंसारी महिलाव पुरुष में लिंगानुपात में विभिन्ता को को दूर करने व समन्वय स्थापित करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने प्रभावी क्रियान्वयन के लिये परस्पर सहयोग एवं प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि लिंग जांच कर गभर्पात करवाने वालों तक पहुंचने एवं उनके विरूद्ध उचित कायर्वाही करने के की जरूरत है। ऐसे दलालों एवं नेटवर्कों को पकड़कर ठोस कायर्वाही करनी होगी जो लिंग जांच एवं भू्रण हत्या जैसे संगीन अपराधों में सक्रिय हैं। महिला पुरुष में भेदभाव को दूर करने के लिए शिक्षा, जागरूकता जैसी पहली सीढ़ी को मजबूती प्रदान करने की बात पर अन्य सभी जगहों से कायर्शाला में आये सभी पत्रकारों ने काफी सराहना की। उसी तरह विनोद अग्रवाल द्वारा संयुक्त रणनीति के तहत कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध सकारात्मक वातावरण निर्माण करने। राज्य व केन्द्र सरकार की बालिका उत्थान के क्षेत्र में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को सही ढंग से संचालित करने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमित निरीक्षण, कायर्शाला, बैठकें एवं अन्य सामुदायिक कार्यक्रमों में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं आवश्यक जानकारी से आमजन को जागरूक किया जा सकता है। झारखंड के उक्त दोनों पत्रकारों द्वारा रखी गयी बिन्दुओं की काफी सराहना की गयी। पत्रकार द्वेय को उनके बेहतर वक्तब्य के लिए सम्मानित की गयी तथा प्रमाण-पत्र भी दी गयी।
Content and Photograph :: Quaiyum Khan, Lohardaga