रांची, झारखण्ड | सितम्बर | 22, 2021 :: आइएएस राजेश्वरी बी ने राज्य की पहली महिला निदेशक पंचायती राज का पदभार मंगलवार को ग्रहण किया. विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. निदेशक पंचायती राज ने अधिकारियों साथ बैठक भी की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी. मूलभूत समस्याओं का समाधान एवं व्यवस्थओं को दुरुस्त रखना प्राथमिकताओं में होगी.
Related Articles
रायपुर :: हम सब लोग अपने दिन की शुरुआत प्रार्थना और योग से करें :: रघुवर दास ( मुख्यमंत्री, झारखण्ड )
रायपुर, छत्तीसगढ़ | जून | 15, 2019 :: ======================= मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास रायपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। वे आज राष्ट्रपति भवन में 2:30 बजे अपराह्न में आयोजित नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे। रायपुर से प्रस्थान करते हुए मुख्यमंत्री ने अपील किया कि हम सब लोग अपने दिन […]
पतंजलि का योग शिविर एवं महिला महासम्मेलन रांची मे सम्पन्न
रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 20, 2022 : परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज की शिष्या पूज्य आचार्य डॉ साध्वी देवप्रिया जी का शुभ आगमन व महिला महासम्मेलन ‘समागम’ 20 अप्रैल 2022 को रांची के खेल गांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में हुआ। आज प्रात: योग शिविर 5:30 बजे से 7:30 तक […]
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में योग की शुरुआत : नियमित रूप से लॉ के छात्र सीखेंगे योग
रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 25, 2022 :: आज दिनाँक:26.04.2022,मंगलवार से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में नियमित रूप से योग की कक्षा प्रारम्भ हो गई। हाइकोर्ट के माननीय जस्टिस अपरेस कुमार सिंह ने एनएलयू के कुलपति केशवा राव को लॉ में अध्ययनरत छात्रों के लिये योग कराने की सलाह दिए थे और इसकी ऑफिसियल शुरुआत भी […]