.राची, झारखण्ड | मई | 25, 2024 ::
शनिवार को मतदान के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता आजम अहमद और कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन द्वारा राजधानी रांची के हरिजन स्कूल, सेठ सीताराम विजय वर्गीय हाई स्कूल, कन्या पाठशाला, इस्मालिया उर्दू स्कूल, बीएमपी शहीद कई बूथों पर जलपान और फलों का वितरण किया गया।चिलचिलाती धूप में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं, विभिन्न दलों के पोलिंग एजेंटों, बूथ एजेंटों और सुरक्षा में तैनात जवानों को श्री अहमद द्वारा जलपान और फल दिए गए। इसके साथ ही, श्री अहमद और उनकी टीम ने विकलांग और वृद्ध लोगों को भी मतदान करने में सहयोग किया।
श्री अहमद के साथ जलपान और फल वितरण में सहयोग करने वालों में मो. असरार आलम, कासिफ अंसारी, नदीम खान, हाज़ी इमरान राजा, बाबू खान, जाकी खान, दिनेश कुमार, प्रजापति राम, योगेश राम, राजन एक्का, चन्दन दस, महफूज़ आलम, शाहिद कुरैशी मंजर आलम, माजिद आलम शामिल थे।