Breaking News खेल

झारखंड राज्य वुशु जजेस एवम कोचेस सेमिनार सह समर ट्रेनिंग कैम्प :: पहला दिन

रांची, झारखण्ड | मई | 19, 2019 :: मनरखन महतो बी एड कॉलेज राँची के परिसर में आयोजित झारखंड राज्य वुशु जजेस एवम कोचेस सेमिनार सह समर ट्रेनिंग कैम्प के आज पहले दिन विभिन्न जिलों के तकरीबन 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया, आज इस अवसर पर उपस्थित इंटरनेशनल कोच एल प्रदीप कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को सानसाउ की तकनीकों के बारे मव जानकारी दी।
इन सेमिनार का विधिवत उदघाटन कल दिनांक 20 को प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर श्री वेद रत्न मोहन ( उपनिदेशक साझा) मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि श्री मनरखन महतो (चेयरमैन मनरखन महतो बी एड कॉलेज )होंगे

Leave a Reply