रांची, झारखण्ड | मई | 19, 2019 :: आज रविवार दिनांक 19 मई 2019 को
सायं 4.00 बजे नागरमल मोदी सेवा सदन, राँची में नर्सेज डे के आलोक में परिचारिकाओं के साथ एक प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरूआत परिचारिकाओं के लैंप डांस के साथ हुई। औडियो विजुअल प्रस्तुति द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल (नर्सिंग फाउंडर) की जीवनी और एक नर्स की दिनचर्या बतायी गई।
स्वागत संबोधन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सरावगी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में रांची की एक प्रसिद्ध नर्सिंग ट्रेनर श्रीमती बोनी अरोड़ा के द्वारा श्रेष्ठ नर्सिंग के महत्वपूर्ण बिंदुओं को बताया गया।
सदन के CMO डॉ रमन कुमार एवं MS डॉ सुनील रुंगटा ने नर्सों बहुत सारी नर्सिंग टिप्पस दी।
Dy MS डॉ कुमार शीलमणि भी उपस्थित थे।
इस उपलक्ष्य में आयोजित लेख प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। उत्कृष्ट लेखों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में 70 से ज्यादा नर्स उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सदन उपाध्यक्ष श्री पुनीत पोद्दार, श्रीमती रेखा जैन, सचिव श्री अरूण छावछारिया, सह सचिव वेद प्रकाश बागला, आशीष मोदी, पवन शर्मा, विजय साबू, शम्भू चूड़ीवाला एवम अनेक सदस्य उपस्थित थे।