Breaking News Latest News झारखण्ड

झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद को नये सिरे से सजाया संवारा जायेगा : रवीन्द्र सिंह

राची, झारखण्ड | जून | 28, 2023 ::

आज रवीन्द्र सिंह अध्यक्ष झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के
द्वारा संचालित राज्य की कुल 28 बाजार समितियों के पणन सचिवों से वर्तमान स्थिति एवं राष्ट्रीय
कृषि बाजार के प्रगति की गंभीरता से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि बाजार समितियों
की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हो चुकी है एवं 11 जिला में कृषि विपणन हेतु बाजार प्रागंण
नहीं हैं।आने वाले समय में बाजार समितियों में किसानों के हित में कई आधारभूत संरचनाओं का
विकास करना अति आवश्यक है, सभी जिला मुख्यालय में बाजार प्रागंण की स्थापना, बाजार समिति
में खाली पड़ी जमीनों का समुचित उपयोग करते हुए वहां किसानों के लिए क्लीनिंग ग्रेडिंग और
पैकेजिंग की व्यवस्था करना । साथ ही छोटे-छोटे कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था सुनिश्चित करना,
जिससे फल एवं सब्जियों के किसानो को इसका सीधा लाभ मिल सके एवं जर्जर हो चुके दुकान,
गोदाम के स्थान पर नए दुकान, गोदाम का निर्माण किया जाएगा। साथ ही बाजार समिति द्वारा
संचालित झारखंड राज्य के कुल 602 ग्रामीण हाटों को आधारभूत संरचनाओं के साथ विकसित किया जाएगा, जहां किसान उत्पादक संगठनों के लिए कलेक्शन सेंटर की व्यवस्था की जाएगी तथा उन्हें राष्ट्रीय कृषि बाजार से जुड़कर किसान अपने उपज की ऑनलाइन बिक्री कर सकेंगे। पणन
सचिवों से उनके बाजार समितियों के अनुरूप क्षेत्र के उत्पादकता को ध्यान में रखते हुए कार्य
योजना की मांग की गई है ताकि किसानों के हितार्थ आवश्यक कदम उठाए जा सकें। साथ ही
सभी पणन सचिवों को किसानों से संपर्क कर ई-नाम से संबद्ध कर उपज का अधिकतम मूल्य
दिलाने का निर्देश दिये। जो बाजार समितियां ई-नाम से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें अपने किसानों को प्रशिक्षित कर ई-नाम से जुड़ी समितियों के माध्यम से लाभ दिलाने का प्रयास करें।अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि कृषि विपणन पर्षद किसानों के कल्याण
करेगी एवं जल्द ही किसानों के कल्याणार्थ योजनाएं लागू करेगी।
उक्त बैठक में प्रबन्ध निदेशक एवं सचिव, झारखण्ड राज्य कृषि विपणन पर्षद, रांची
उपस्थित थे।

Leave a Reply