राची, झारखण्ड | मई | 17, 2023 :: संस्कृति कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा 15 दिनों तक चलने वाले “झारखण्ड कला जतरा” – फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी का आयोजन 19 मई से कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा के प्रांगन में किया जा रहा है |
इस आयोजन में विभिन्न विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा |
कार्यशाला के पोस्टर विमोचन के अवसर पर इस कार्यशाला के संयोजक कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के धनंजय कुमार ने बताया की झारखण्ड कला जतरा पहली बार आयोजित की जा रही है जिसमें
ढोकरा आर्ट,
क्ले मॉडलिंग एंड कास्टिंग,
मूर्तिकला,
झारखंड की लोक चित्रकला सोहराय,
राज्य स्तरीय चित्रकला शिविर
चित्रकला एवं कला जतरा मेला
का आयोजन किया जाएगा |
ये कार्यशाला पूर्णता निशुल्क होगी जिसमे राज्य के 10 से 25 वर्ष तक प्रतिभावान बच्चे और युवा कलाकार हिस्सा ले सकते हैं |
इस प्रशिक्षण शिविर में अलग अलग कला के कला गुरु कला शिक्षा प्रदान करेंगे |
यह कार्यक्रम संस्कृति कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से आयोजित की जा रही है |
जिनको भी इस कार्यशाला में हिस्सा लेना हो वो 7091091066 पर व्हात्सप्प कर सकते हैं |
चयन के उपरांत उन्हें कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया जायेगा |
