रांची, झारखण्ड । मार्च | 29, 2018 :: जैन धर्मावलम्बियों के 24 वे तीर्थकर भगवान महावीर के 2617 वे जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य पर जे सी आई रांची के सदस्यों ने जैनियों के जुलुस का जोरदार स्वागत किया। संस्था ने जुलुस का स्वागत रतन लाल काम्प्लेक्स में शिविर लगा कर किया। जुलुस का स्वागत ठंडी – ठंडी कुल्फी और जल से किया। जुलुस के पहुंचते ही सदस्यों ने भगवान महावीर के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। जैन समाज के पदाधिकारियों ने संस्था द्वारा लगायी गयी शिविर को सराहा साथ ही अध्यक्ष दीपक अग्रवाल को धन्यवाद् कहा। कार्यक्रम का संचालन प्रतीक जैन ,चेतन जैन एवं नम्रता जैन ने किया। मौके पर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ,सिद्धार्थ जायसवाल ,अनंत जैन ,अभिनव मंत्री ,राकेश जैन ,पंकज साबू,प्रभाष जैन ,विनय मंत्री,निखिल मोदी , नीरज पोद्दार ,अलोक गोयल ,राजेश पंड्या,अभषेक जैन ,दिवेश जैन ,दीपा बांका,आशा पोद्दार, नीलम जैन ,शिखा शर्मा ,स्वाति जैन ,मधु मोदी कार्यक्रम में मौजूद थी।
Related Articles
तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद मामले को लेकर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी का पुतला दहन
राची, झारखण्ड | सितम्बर 21, 2024 :: शहीद चौक रांची में अखिल भारतीय संत समिति एवं साधु संत समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के नेतृत्व में हिंदू महा परिवार के तत्वाधान में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी का पुतला दहन किया गया। जैसा कि सर्व विदित हो चुका है […]
बहावलपुरी पंजाबी समाज के तत्वाधान में किंगर एग्रीको द्वारा प्रायोजित “बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन- 3′ का भव्य शुभारंभ
रांची, झारखण्ड । मई | 06, 2018 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज के तत्वाधान में किंगर एग्रीको द्वारा प्रायोजित “बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन- 3′ का भव्य शुभारंभ शनिवार 5 मई रात 8:00 बजे दयालबाग,कृष्णा नगर कॉलोनी में हुआ. उद्घाटन समारोह की शुरुआत सामूहिक राष्ट्रगान से हुई जिसमें अतिथिगण,आयोजक,दर्शक समेत सभी 17 टीम के 170 खिलाड़ियों ने […]
श्रीरामकृष्ण सेवा संघ ने मनाई स्वामी रामकृष्ण परमहंस की जयंती
राची, झारखण्ड | मार्च | 17, 2024 :: * भजन-संकीर्तन में शामिल हुए श्रद्धालु *महाभंडारे में शामिल हुए सैंकड़ों श्रद्धालु रांची। सामाजिक व धार्मिक -आध्यात्मिक संस्था श्री रामकृष्ण सेवा संघ के तत्वावधान में स्वामी रामकृष्ण परमहंस के 189 वें जन्मदिवस के अवसर पर निवारणपुर स्थित बीएसवी विद्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस […]