Latest News ख़बरें जरा हटके राष्ट्रीय

दिल्ली :: 69वें अणुव्रत स्थापना दिवस : अणुव्रत समिति द्वारा राष्ट्रीय अणुव्रत कवि सम्मेलन का आयोजन

 

दिल्ली ।  मार्च | 29, 2018 :: 69वें अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सैन्ट्रल पार्क,कनॅाट प्लेस में राष्ट्रीय अणुव्रत कवि सम्मेलन का विराट आयोजन दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास जी गोयल की अध्यक्षता में किया गया। केंद्रीय मंत्री भारत सरकार मुख्य अतिथि विजयगोयल थे।

 

दीप प्रज्जवलन समाज सेवी जसराज मालु (उपाध्यक्ष-जै.श्वे.ते.महासभा) ने किया। अणुव्रत गीत को स्वर दिया संजय भटेरा, कोरियाग्राफ किया श्वेता ने तथा साथ दिया मनोज खटेड ,सुरेन्द्र,धनपत नाहाटा, सुशील डागा एवं बच्चो ने। अध्यक्ष डॉ पी सी जैन ने स्वागत वक्तव्य, अ.म.के राष्टीय अध्यक्ष अशोक संचेती, जसराज जी मालू, महेश शर्मा जी, रिखबचन्द जी जैन के सामयिक वक्त्व्य हुए। आभार उपाध्यक्ष शान्ति पटावरी एवं कुशल संयोजन मन्त्री डॉ कुसुम लुनिया ने किया। विशिष्ट वर्ग की उपस्थिति में भारत के विख्यात कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। डॅा सत्यनारायण जटिया, हरिओम पवार, धुर्वेंद्र भदौरिया डॅा सुमन दुबे, सुरेश अवस्थी, राजेश चेतन,मनवीर मधुर, चरणजीत चरण, आदि ने अणुव्रत संबंधी विभिन्न विषयों पर कविताएं कही। देशभक्ति की भावना से ओत: प्रोत कविताओं ने एकता व सद्भावना का संदेश दिया । महावीर से लेकर अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी एवं आचार्य महाश्रमण तक अहिंसा से लेकर अणुव्रत तक – सभी विषयों पर हास्य , व्यंग्य ,वीररस आदि की कविताओं से व तालियों की गड़गड़ाहट से सारा सैन्ट्रल पार्क गुंज उठा।

 

कार्यक्रम का सफल संचालन सुविख्यात कवि गजेन्द्र सोलंकी ने किया। विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी,अणुव्रत समिति दिल्ली के परामर्शक गण,संरक्षक गण ,पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्यों कार्यक्रम में उपस्थित थे।हमारे पार्टनर एनडीएमसी ,जेटीएन,फेम फाइन्डर्स अमृतवाणी,एसएस हीयर फोर यू,हिन्दी साहित्य सम्मेलन एवं हल्दीराम आदि अनेको साथियों का पूर्ण सहयोग रहा कार्यक्रम को सफल बनाने में। पारस चैनल पर सीधे प्रसारण के लिए सुखराज सेठिया का सहयोग रहा। सुन्दर पण्डाल व्यवस्थाश्री भीकमचन्द सुराणा, सुशील डागा, बाबुलाल दुगड़, राजीव बैंगानी, होर्डिग व्यवस्था राजीव मेहनोत व टीम ने की। कार्यक्रम के संयोजक पवन बरडिया। इस अवसर पर “अणुव्रत स्वर ” समिति का समाचार बुलेटिन का लोकार्पण सत्येन्द्र जटिया द्वारा हुआ जिसे डॉ हसा सचेंती एवं निवेदिता लुनिया ने भेंट किया. जी एन भट्ट, शान्ति जैन ,अरूण संचेती, विवेक बोरड़, सत्यपाल चावला, डा.धनपत लुनिया, महेन्द्र चोरड़िया, राज गुणेचा, विजयलक्ष्मी शर्मा, प्रमोद दुगड़ ,श्रीमती जया राखेचा, सुभाष भुतोेडीया, कमल कल्पना सेठिया, डॉ अरुणा भावेश, आनंद ,मनोज बरमेचा, कुमार हरिओम, हर्ष संचेती के साथ टीम अणुव्रत के सभी सदस्यों की मेहनत और आर्थिक सहयोगियों के सहयोग से तिरंगे की छांव तले अणुव्रत कवि सम्मेलन ने नया इतिहास रचा ।

Leave a Reply