Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

जेसीआई रांची ने लाबेद गाँव में बच्चों और गाँव के निवासियों के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

राची, झारखण्ड  | अगस्त   16, 2024 ::

जेसीआई रांची ने गुरुवार 15 अगस्त को लाबेद गाँव में बच्चों और गाँव के निवासियों के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। यह ज्ञात है कि संस्था ने 16 साल पहले लाबेद गांव को गोद लिया था।

संगठन के अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने रांची के सभी नागरिकों को देश के 78वां स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई दी। श्री विक्रम चौधरी ने गाँव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हमे इस वर्ष हर घर में तिरंगा लगाना है और साथ ही कहा की हमे गर्व होना चाहिए की हम भारतीय है।

अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने कहा कि लबेद गांव में संस्था की ओर से एक स्कूल का निर्माण किया गया है जिसमें 80 से अधिक बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। हर साल संगठन के सदस्य गाँव में चिकित्सा शिविर, सर्दियों में ऊनी कपड़ों का वितरण जैसे अन्य कार्य करते हैं।

मौके पर गाँव के बच्चों द्वारा डांस, पेंटिंग एवं अन्य कला का प्रदर्शन किया गया एवं उपस्थित बच्चों को किताबें, मिठाइयां और अध्ययन सामग्री बांटी गई।

जेसी रिषभ अग्रवाल , जेसी सृजन हेतमसरिया और जेसी अग्निश मित्रा ने इस कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। इसके अतिरिक्त सचिव मयंक अग्रवाल, मुकुंद झुनझुनवाला,नवीन गड़ोदिया, रौनक जैन, अनुभव अग्रवाल, मोहित बगला, अचिंत छाबड़ा, अमन जैन, उमंग ताइवला आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply