Jci ranchi
Latest News झारखण्ड

जेसीआई रांची ने लिया 2200 विद्यार्थियों का टैलेंट टेस्ट .

Jci ranchi

रांची, झारखण्ड । अगस्त | 05, 2017 :: जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल की और से नेशनल लेवल टैलेंट सर्च- परीक्षा पिछले 5 वर्षो से नेशनल लेवल में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए कराया जा रहा है, जिसमे मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति दी जाती है.
जेसीआई रांची ने इस साल यह परीक्षा 4 विद्यालयों में कराया
मनन विद्या, बूटी मोड़
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा
डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, बरियातू

जेसीआई रांची ने विद्यार्थीयों के लिए परीक्षा पूरी तरह से निःशुल्क रखी.
परीक्षा को सुचारू रूप से कराने में सिद्धार्थ जैसवाल, विक्रम महुरी, अभिनव मंत्री, रोहित जैन, दीपक अग्रवाल आदि का योगदान रहा.

Leave a Reply