रांची, झारखण्ड । अगस्त | 05, 2017 :: श्री श्याम मंडल का श्री श्याम स्वर्ण जयन्ती महोत्सव 23 से 27 अगस्त 2017 तक रांची में श्री श्याम मंडल रांची द्वारा निर्मित अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में मनाया जाएगा ।
श्याम मंडल की स्वर्ण जयंती का मुख्य समारोह 23 अगस्त को शुरू होगा, जो 27 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
24 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
24 अगस्त को मारवाड़ी भवन हरमू रोड से भव्य एवं विराट श्री श्याम शोभा यात्र निकाली जाएगी। शोभायात्र नगर के विभिन्न मार्गो का भम्रण करते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी।
25 अगस्त को मंदिर परिसर में प्रात: 11 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का सस्वर वाचन होगा।1 व्यास पीठ के प्रसिद्ध भजन गायक व पाठ वाचक संजय मित्तल श्याम भजनों की गंगा बहाएंगे l।
अखंड ज्योति होगी प्रज्वलित 26 अगस्त को श्याम प्रभु के दरबार में गणोश पूजन के बाद 31 घंटे की अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। इस अवसर पर मंडल द्वारा प्रकाशित भजन संग्रह प्रेम पुष्प के 50वें अंक का विमोचन होगा। उसके बाद अहमदाबाद के प्रसिद्ध भजन गायक नंदू शर्मा, चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल, दिल्ली से शीतल पांडे के अलावा कोलकाता, भागलपुर, गुमला डालटनगंज आदि जगहों की भजन मंडलियां महोत्सव में पधारकर मधुर भजनों की अनुपम प्रवाह से वातावरण को श्याममय बनाएंगी ।