Breaking News Latest News झारखण्ड

जेसीआई राँची ने लू से बचने के तरीक़े बताए

रांची, झारखण्ड | मई | 13, 2019 :: सोमवार को राँची की सबसे बड़ी युवा संस्था जेसीआई राँची ने डॉक्टर राजीव होमेओपथ्य के साथ मिलकर राँची के कई चौक चौराहों में मेगा हेल्थ अवेर्नेस एवं चेकप कैम्प लगाए । यह कैम्प फिरयालाल और सुजाता चौक में लगाया गया । कैम्प में लोगों का निशुल्क इलाज एवं दवाइयाँ उपलब्ध करायी गई साथ ही पानी बॉटल और टाउल भी बाँटे गाए ।
आयोजन पर डॉक्टर राजीव एवं जेसीआई राँची के अध्यक्ष राकेश जैन , सौरभ साह , अरविंद राजघरिया , अभिषेक मोदी , अंकित मोदी , विक्रम चौधरी , गौरव माहेश्वरी , आदि उपस्तिथ थे ।

Leave a Reply